प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज दिनांक 02/10/ 2022 को आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर शुष्क दिवस पर वृत्त इटारसी शहर और औद्योगिक में चामुंडा चौराहा, बालाजी मंदिर क्षेत्र और नाला मोहल्ला क्षेत्र में आबकारी की संयुक्त दबिश में कुल 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कायम करके 2580 किलोग्राम महुआ लाहन, कच्ची शराब 44 लीटर और 30 पाव BP, 01 बोतल OC अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 2,25,000/- है। कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, राजेश साहू , सुयश फौजदार, वासुदेव त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक आर डी शर्मा , रघुवीर निमोदा एवं आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर, विकास लोखंडे एवं धर्मेंद्र बारंगे आदि शामिल रहे । जिला आबकारी अधिकारी श्री सागर ने बताया कि आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।