प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/बनखेडी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा हुई। नशामुक्ति अभियान पर और नल जल योजना स्वाच्छाता समिति से संचालित करने पर चर्चा हुई। जिसमें सहमति बनाई गई कि समिति के लिए अध्यक्ष राजपाल यादव, सचिव रूपेश कुमार पटेल के नाम पर सहमति बनी और ग्रामसभा के सदस्यों का निर्णय हुआ है कि ग्राम पंचायत बाचावानी कालोनी की नल जल योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए समिति का सहयोग मिलेगा जिससे पानी सही समय पर मिलें । इस दौरान ग्राम में अबैध तरीके से शराब बेची जा रही है उसको बंद कराने की सहमति बनी । ग्राम सभा नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह बड़कुर ने प्रस्ताव पारित करने में मदद की और शासन के दिशानिर्देशों अनुसार स्वाच्छाता की शपथग्रहण कराकर नशामुक्ति अभियान में शामिल होने की बात कही।