टीकमगढ़। त्योहारों के आते ही बाजार के मुख्य चौराहा पर इस कदर के जाम लगने लगते हैं कि लोगों को निकालना दूभर हो जाता है यह तस्वीर है नगर के स्टैट बैंक चौराहा की 11 नवंबर 2024 की दोपहर करीब 12 की जहां जाम लग गया और लोग जाम में फंसे रहे इसी तरह के जाम त्योहारों के आते ही नगर में लगने लगते हैं जहां यातायात व्यवस्था भी पूरी लड़ाई नजर आती है की लड़खड़ाई नजर आती है। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 2024 मंगलवार को दैवउठानी एकादशी का पर्व है वैसे भी टीकमगढ़ नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है लेकिन त्योहारों के आते ही यह व्यवस्था और बदहाल हो जाती है जहां लोगों को बाजार में निकलना मुश्किल हो जाता है लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों के समय यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।