नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में बाल संरक्षण क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 14.11.2024 से एक सप्ताह चलने वाले बाल संरक्षण अभियान सप्ताह की शुरूआत प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी. आर. मानकर के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, श्रीमती किरण विश्वकर्मा के सहयोग से शपथ एवं मानव श्रंखला का आयोजन किया गया तथा बाल अधिकार जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण क्लब के अध्यक्ष सुमायला, उपाध्यक्ष दुर्गा अहिरवार एवं सदस्य सिमरन, दुर्गा सूर्यवंशी, संजना नायर, निशा, शारदा, दीक्षा सोनी, दीपिका राज उपस्थित रहें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722