नर्मदापुरम / 13 एम.पी. बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज एनसीसी प्रशिक्षण के अंतर्गत आज कैडेट्स को शस्त्र संचालन के अंतर्गत फायरिंग करवाई गई। इसके अलावा विभिन्न सैन्य विषयों पर संबंधित कक्षाएं संचालित की गई। वहीं दूसरी कैडेट के व्यक्तित्व विकास को विकसित करने के लिए कैडेट के मध्य एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका विषय कैडेट के चरित्र को आकार देने और उत्कृष्ट को बढ़ावा देने में एनसीसी कैम्प एवं प्रशिक्षण थीम पर सीनियर और जूनियर कैडेट के द्वारा उपरोक्त विषय पर अपने भाव केनवास पर उकेरे, इसके अलावा शिविर में कैडेट्स को जिला अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा पर्सनल हाइजीन पर एक सेमिनार आयोजित कर डाॅ. दिव्या शर्मा, डाॅ. दिव्या पटेल के द्वारा जानकारी प्रदान कि गई। इसके अलावा शिविर में आज फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समस्त विजेताओं को मेडल प्रदान किए जाएंगे। समस्त गतिविधियों का संचालन एनसीसी अधिकारी एवं पी आई स्टाफ उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722