प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान दो चरणो में चलाया जा रहा है। दूसरा चरण 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समयसीमा में पहुँचाने ,भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए द्वितीय चरण में आयोजित शिविरों का स्थान व तिथियां निर्धारित की गई है। 7 अक्टूबर 2022 को जनपद पंचायत नर्मदापुरम में ग्राम पंचायत भीलाखेड़ी, बोरतलाई, मेहरागांव, साकेत, सोनासांवरी, बीसारोड़ा, बाईखेड़ी, सांवलखेड़ा, रेसलपुर में शिविर संबंधित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत केसला में ग्राम पंचायत भट्टी, नयागांव, धुरपन, जमानी, तीखड़, पीपलढाना, गौचीतरोंदा में संबंधित ग्राम पंचायत भवन में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत माखननगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत आरी, बुधनी, बीकोर, बीकोरी, मझलपुर, बगलौन, बज्जरवाड़ा में जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलसिर, अजबगांव, बोरनागूजर, पामली, चीचली, गुरमखेड़ी, गूजरखेड़ी, बारंगी, लखनपुर, ईशपरपुर के पंचायत भवन में शिविर में लगेगा।जनपद पंचायत पिपरिया में ग्राम पंचायत खापरखेड़ा, धनाश्री, जमारा, पचलावरा, झालौन, पुनौर, गाड़ाघाट, ऊटियाकिशोर के ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिवनीमालवा ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा, खुटवासा, खारदा, तिलीआंवली, भड़गचीकली , हिरनखेड़ा, मकोड़िया में एवं जनपद पंचायत बनखेड़ी ग्राम पंचायत माल्हनवाड़ा, परसावाड़ा नांदना, मछेराकला, जुन्हेटा, नगवाड़ा, पलिया पिपरिया, तिंदवाड़ा में द्वितीय चरण का शिविर संबंधित ग्राम पंचायत भवन में लगेगा।