नर्मदापुरम / इन दिनों गर्मी में पक्षियों के लिए पक्षी प्रेमी अपनी छत, बालकनी और बगीचे में सकोरे टांग कर उन्हें जीवन दान दे सकते हैं। गर्मियों में पक्षियों को पानी की अधिक आवश्यकता रहती है। इसलिए आप सभी अपने घर के आस-पास सकोरे टांगकर पानी की व्यवस्था अवश्य करें। पक्षियों की चहचहाट हमारे दिल को सुकून देती है। जहां हर सुबह पक्षियों की चहचहाट हो वहां जीवन अपने आप ही सुंदर हो जाता है यह जीवन का वह संगीत है जो हमारे मन को शांत और हमे एक सकारात्मक भावना देता है। यह बात सुषमा गुप्ता ने कहीं और उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने घर के बाहर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722