नर्मदापुरम / श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे के बलिदान दिवस वीर बाल दिवस को लेकर गुरुवार को जिले के सभी मंडलों पर कार्यक्रम किए गए । कार्यक्रम के जिला प्रभारी चरणजीत सिंह ने बताया भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समस्त मंडलों पर कार्यक्रम किए गए । इस दौरान नगर मंडल नर्मदापुर नगर मंडल में मंगलवारा घाट स्थित गुरुद्वारे पर कीर्तन हुआ । कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारे के प्रधान सुरेंद्र सिंह अरोरा के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे बाबा अजीत सिंह , बाबा जुझार सिंह , बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह की वीर गाथा के बारे में संक्षिप्त में बताया । मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि वीर बाल दिवस पर नर्मदा महाविद्यालय में चारों साहिबजादे के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म चार साहिबजादे दिखाई गई इस। दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा की सांसद माया नारोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, संभागीय कार्यालय मंत्री हंसराय , प्रदेश सह संयोजक पीयूष शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैन, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नागेंद्र तिवारी, प्रशांत दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, सोशल मीडिया जिला प्रभारी गजेंद्र चौहान, बंदना दुबे, कार्यक्रम मंडल प्रभारी राहुल पटवा, सह प्रभारी राहुल ठाकुर, रामू चौहान, तेज कुमार गौर, सौरभ सूर्य, मनीष शर्मा, राम सागर, दुर्गेश मिश्रा, सुरेंद्र चौहान, नीरजा फौजदार , गोपाल दास खट्टर, वंदना दुबे, ओम राय, सचिन सोनी, द्वारका रघुवंशी, ममता शर्मा, अनुज मिश्रा, राजू आसरे, रिंकू जायसवाल सहित मंडल के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722