टीकमगढ़। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 11 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहत ग्राम पंचायत में संबंधित अधिकारी कर्मचारी पहुंच कर लोगों को पात्रता के अनुसार लाभ दिला रहे थे इस अभियान का 26 दिसंबर 2024 को समापन हो गया जहां जनपद टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत जसवंत नगर में अभियान के समापन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला मुख्य रूप से मौजूद रहे जहां ग्राम वासियों को अभियान के अंतिम दिन अनेक लाभ पात्रता के अनुसार दिलाए गए ग्राम पंचायत के सरपंच दाऊ महेंद्र सिंह बुंदेला ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुसार यह अभियान पंचायत में चलाया गया जहां पात्र ग्राम वासियों को पात्रता के अनुसार लाभ दिलाए गए इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच दाऊ महेंद्र सिंह बुंदेला सहित अन्य जनप्रतिनिधि आसपास अगल-बगल की अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंचों सहित संबंधित कर्मचारी गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।