नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 27 दिसम्बर को बबीता विजयवर्गीय के निज निवास पर फ्रेन्डस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने मिलकर यह बात रखी कि हम सब नव वर्ष का स्वागत कैसे करें। सबने मिलकर यह निर्णय लिया कि हम सब भगवान राम को मानने वाले भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का पाठ सुन्दर काण्ड सामूहिक रूप से करेगें। बैठक में दुर्गा भदोरिया, नीरजा फौजदार, अमर ज्योति भदोरिया, अरुणा गंगराडे, मीता विजयवर्गीय, बबीता विजयवर्गीय, राजेश पाल, शिवा सिंह, निरूपमा अग्रवाल, ज्योति राजपूत, अनीता राजपूत, मंजूला राजपूत, रूपाली अग्रवाल, सुनीता राजपूत, पूर्वी गुप्ता, ब्रजेश पाल, मीरा विजयवर्गीय, निरूपमा अग्रवाल, तारा राजपूत, शैल राजपूत आदि उपस्थित थी। सभी ने भगवान राम के जयकारे के साथ मीटिंग का समापन किया।