टीकमगढ़ । बीते 02 दिनों से मौसम ने एकाएक करवट लिया है जहां ठंड के साथ-साथ आसमान पर बादल और बादलों के साथ शनिवार की रात महावट एवं सुबह से कुहरे की धुंध नजर आई जहां ठंडी हवा के साथ-साथ बूंदाबांदी भी हुई जिसके चलते सर्दी का असर और तेज हो गया जहां महावत के साथ कोहरे की धुंध वहीं किसानों की फसलों के लिए सोने पर सुहागा यह महावट किसान बता रहे हैं जहां यह पानी की बूंदाबांदी और वारिस फसलों के लिए हितकर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की तड़के सुबह से कोहरे की धुंध नजर आई और बारिश भी साथ में हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट हुई और सर्दी का असर तेज दिखा ठंडी हवाएं भी चलती रही हालांकि ऐसे में लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित होते हैं लेकिन दिनचर्या के चलते लोगों को अपने कार्यों पर निकलना और काम करना भी आवश्यक होता है।