नर्मदापुरम / सीवर लाइन कंपनी की लापरवाही से रोज हो रही घटना, मामला जुमेराती वार्ड क्रमांक 3 का। आज प्रातः से ही शहर में बारिश हो रही है जिस वजह से सीवर लाइन की खुदाई के बाद मिट्टी डालकर भर दिया गया और बारिश की वजह से एक स्कूटी फंस गई शुक्र है कोई दुर्घटना नहीं घटी। यही आलम शहर के अन्य जगह का है, जहां भी सीवर लाइन का काम चल रहा है और वहां पर लोगों को निकालने में असुविधा हो रही है और उनके वाहन फंस रहे हैं। वहीं कोठी बाजार एवं आदमगढ़ रोड पर भी चार पहिया वाहन फंसे, जिन्हें निकालने में वाहन मालिकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।