सभी गुम हुए मोबाइल को नए वर्ष के उपहार के रूप में दिनांक 01.01.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। साथ ही साईबर सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी लोगों को वितरित किए गए।
सायबर सेल द्वारा लगातार गुमे हुये मोबाइलो को खोजा जाकर वास्तविक स्वामियों को पहुँचाये जाते है जिसमें वर्ष 2024 में जनवरी में 105 ,जुलाई में 80 एवं आज 208 सहित कुल 400 गुमे हुये मोबाइलो को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम टीकमगढ़ से उप निरीक्षक मयंक नगायच,प्र.आर.रहमान खान, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा एवं टीकमगढ़ जिले के थानो में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।
इसके अलावा साइबर सेल द्वारा वर्ष 2024 में 114 गुम बालक,बालिकाएं,महिलाओं को खोजने में विशेष भूमिका रही है । साइबर सेल द्वारा निरंतर गुम मोबाइलों को खोजकर वास्तविक मोबाइल धारक को दिया जाता रहेगा
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल की टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।