इटारसी / हिंदुस्तानी म्यूजिकल समूह द्वारा शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन राजाराम चौधरी द्वारा किया गया। इस शास्त्रीय संगीत सभा में नर्मदापुरम जिले के प्रख्यात तबला वादक एवं सुर वाणी संगीत संस्थान के संस्थापक पंडित राम सेवक शर्मा एवं मुख्य वरिष्ठ संगीत गुरु प्राण कृष्ण साईं, इटारसी के वरिष्ठ संगीतकार शेष मेहरा की गरिमामई उपस्थिति में मां सरस्वती एवं गुरूबपूजन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। सभा का प्रारंभ कु. मीरा चौधरी द्वारा राग पाटदीप में बांसुरी वादन से हुआ। नवोदित तबला वादक मास्टर घनश्याम में तीन ताल में अपना सोलो वादन में उठान, पेशकार, कायदा एवं टुकड़े एवं द्रुत गति में रैले प्रस्तुत किए, घनश्याम के तबला वादन को अभी श्रोताओं ने सराहा।तत्पश्चात आकाशवाणी द्वारा प्राप्त बी. ग्रेट कलाकार कु सिद्धा साईं द्वारा रह कल्याण एवं मधुवंती राग में निलंबित, मध्य एवं तराना प्रस्तुत कर उप शास्त्रीय संगीत में ठुमरी एवं दादरा के गायन एवं राजेश्वरी भदौरिया द्वारा राग भैरव में अपनी बंदिश से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि राम सेवक शर्मा ने कहा कि एक और युवा पश्चात संगीत को जितना ही पसंद कर रहे हैं। वहीं हमारे कुछ युवा हमारे प्राचीन शास्त्रोक्त शास्त्रीय संगीत सीखकर इस शास्त्रीय परंपरा को आगे बड़ा रहे हैं। शेष मेहरा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत को श्रवण करने से आत्मीय आनंद, मन को शान्ति मिलती है, हमारा भारतीय संगीत ईश्वर की सन्निधि प्राप्त करने का आसान तरीका हैं। संगीत गुरु प्राण कृष्ण साईं ने कहा कि शास्त्रीय संगीत एक साधना हैं, जो बिना गुरु के संभव नहीं है, ये गुरु मुखी विद्या हैं, इसे गुरु के सानिध्य में बैठ कर ही सीखा जा सकता हैं। कार्यक्रम में श्रीमती अमित साईं, आनंद कुमार नामदेव, श्याम सुंदर चौधरी, आशीष श्रीवास, तरुण मालवीय, धीरेंद पटेल, यशवंत चौरे, रूपम पांडे, विनोद चौधरी एवं बड़ी सांख्य में संगीत प्रेमी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम आशीष पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार राजाराम चौधरी द्वारा किया गया।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722