नर्मदापुरम / नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वावधान में आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अग्निहोत्री गार्डन फेस – 2 में स्वर्गीय आंनद सोलंकी मेमोरियल संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदा रत्न 2025 ” का आयोजन शाम 6 बजे से किया जाएगा। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया ने बताया कि संभागीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में नर्मदापुरम संभाग के 50 से अधिक बॉडी बिल्डर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में मास्टर्स व मैन फिजिक कैटेगरी की चैंपियनशिप भी होगी। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि चैंपियनशिप में विजेताओं को चमचमाती ट्राफियां व नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नर्मदा रत्न 2025 चुना जाएगा। साथ ही बेस्ट पोजर , बेस्ट इम्प्रूव बॉडी , बेस्ट मस्कुलर मैन का विशेष खिताब भी दिया जाएगा। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में युवा बॉडी बिल्डरों की कलात्मक शरीर साधना को देखने पहुचेंगे।