टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले व शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात थाना प्रभारी सहित समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल ने दिनांक 06 जनवरी 2025 को नए बस स्टैंड टीकमगढ़ पर स्थान चिन्हित कर ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित खड़े होने हेतु रोड सेपरेटर लगाकर ऑटो रिक्शा संचालन को व्यवस्थित कराया गया एवं सभी ऑटो रिक्शा टैक्सी संचालकों को उपरोक्त व्यवस्था अनुसार दैनिक टैक्सियों का संचालन करने हेतु सहमति बनाई गई।