टीकमगढ़। नगर से लगे पुरानी टिहरी के आगे टीकमगढ़ -सागर मार्ग पर स्थित मजरा के इमला वाले बाबा के पास मंगलवार 07 जनवरी 2025 को श्याम करीब 05 वजे से भव्य संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जहां संकट मोचन हनुमान जी महाराज का साजो श्रृंगार भी किया गया जहां सैकड़ो भक्तों ने पहुंचकर इसका धर्म लाभ लिया। इस मौके पर महंत बबलू महाराज का मंदिर समिति द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया वहीं सुंदरकांड के पाठ में भक्त झूमते नाचते नजर आए इस मौके पर मंदिर समिति के महेश कुशवाहा, कोमल कुशवाहा सहित समिति के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित सुंदरकांड मंडली के वरिष्ठ गायक पुष्पेंद्र यादव दाऊ पुरानी टिहरी, पंडित जयप्रकाश दीक्षित दीक्षित मोहल्ला, अनिल शर्मा पुरानी टिहरी ,वरिष्ठ गायक एवं पत्रकार-संपादक-गोविंददास विश्वकर्मा टावर लाइन कॉलोनी, जानकी कुशवाहा दाऊ टावर लाइन कॉलोनी, गोलू, प्रशांत, पुरानी टिहरी, भागीरथ कुशवाहा टावर लाइन कॉलोनी सहित कामता कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा आदि एवं तमाम भक्तगण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मंदिर के पुजारी पंडित प्रमोद दुबे द्वारा भव्य आरती आदि पूजन का कार्यक्रम कराया गया जहां भक्तों ने धर्म- लाभ अर्जित किया और प्रसाद वितरण किया गया आयोजकों ने बताया कि महीने के प्रथम मंगलवार को लगातार सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होता आ रहा है और आगे भी इसी तरह किया जाएगा।