नर्मदापुरम / थाना पथरोटा क्षेत्र में जमानी गाँव के पास एक कार पलट गयी जिसमें सवार पाँच व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस को सहायता की सूचना पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 04-12-2024 को रात्रि 08 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पथरोटा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक अनंत शंकर तिवारी पायलेट करीम खान ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112 एफ आर व्ही द्वारा एवं चिकित्सा वाहन द्वारा घायाघायलों को शासकीय अस्पताल इटारसी पहुँचाया गया।
घायलो के नाम –
(1) ओमप्रकाश केवट पिता राम नारायण केवट उम्र 36 साल निवासी- सोडलपुर।
(2) अर्जुन सिंह राजपूत पिता अनार सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी- सोडलपुर।
(3) दीपक केवट पिता रामनारायण केवट 40 वर्ष निवासी -सोडलपुर.
(4) राजेंद्र राठौड़ पिता ताराचंद राठौर उम्र 28 साल निवासी- सोडलपुर।
(5) विनोद केवट पिता राधेलाल केवट उम्र 42 साल निवासी सोडलपुर।