टीकमगढ़ । बुधवार 08 जनवरी 2025 को विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला जनपद टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत हजूरी नगर के ग्राम लक्ष्मणपुरा में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जहां उन्होंने ग्राम के लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराया और ग्राम वासियों द्वारा की गई विभिन्न मांगों को अतिशीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह बुंदेला सहित अनेक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत वासी उपस्थिति रहे।