माखन नगर / पाटनी के कांग्रेस नेता गौरीशंकर यादव ने नर्मदा परिक्रमा पश्चात बुधवार को नर्मदा नदी के गोंदरी घाट पर भण्डारे का आयोजन किया । जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री , कांग्रेस उपाध्यक्ष व नर्मदापुरम कांग्रेस प्रभारी सुखदेव पांसे सामिल हुए और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से मुलाकात की ।
*पांसे का किया स्वागत*
भण्डारे में शामिल होने से पूर्व बांद्राभान फोर लाईन पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव यशवंत सिंह राजपूत, अरविन्द सिंह सोलंकी, महेश परसाई, संतोष तोमर दाऊ, रमन शुक्ला, शरद द्ववेदी, सुबोध दुवे बंटी, लीलाधर यादव, हिमांशु सक्सेना, अतुल यादव, राजेश चौहान, नारायण पाल, जी एम कुमार यादव सहित कांग्रेसियों ने नर्मदापुरम कांग्रेस प्रभारी श्री पांसे व सह प्रभारी श्री सिद्धकी का फूल मालाओं से स्वागत किया । भण्डारे में कांंग्रेस महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए । इस दौरान प्रमोद यादव, तिलक यादव , उमेश यादव आदि ने भी भेंट की ।