टीकमगढ़ । जिला पुलिस बल में पदस्थ स्वर्गीय आरक्षक विजय सिंह घोष का सेवाकाल के दौरान निधन हो गया था जिनके पुत्र रचित सिंह घोष ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु पुलिस विभाग में आवेदन दिया था। इसी क्रम में दिनांक 08.01. 2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा रचित घोष पुत्र स्वर्गीय आरक्षक विजय सिंह घोष को नियुक्ति पत्र देकर उनकी जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में आरक्षक के पद पर नियुक्ति की तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी। उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।