नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक समस्त मध्य प्रदेश के साथ-साथ जिला नर्मदापुरम के सभी विकास खंडों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जाना है। आनंद विभाग के संभाग और जिला कार्यक्रम समनव्यक एवं मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह ने बताया कि यह उत्सव लोगों को आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें कबड्डी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सी ऊंची कूद, बोरा दौड़ एवं अन्य पारंपरिक खेलों के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया जाता है। आनंद उत्सव को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी विकास खंडो को क्लस्टर में बांटा गया है। जिसमें प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के सभी आनंदक इसमे अपनी सहभागीता देंगे। सभी विकास खंडों मे इसके प्रचार प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाए जा चुके है और आनंद उत्सव को आनंद के साथ आयोजित करने के लिए जो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उनके द्वारा सभी विकासखंडों मे कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और जिला पंचायत मुख्य अधिकारी सुजान रावत के मार्ग दर्शन मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।