प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 के माध्यम से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां रायसेन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत प्रदेश के 15, 948 हितग्रहियों को 345 करोड़ 59 लाख की अनुग्रह राशि एक क्लिक के माध्यम से खाते में डाली गई। नर्मदापुरम जिले के भी 159 हितग्राही के खाते में 3 करोड़ 32 लाख रुपये की अनुग्रह राशि अंतरित की गई। हितलाभ में शामिल नर्मदापुरम की एक हितग्राही श्रीमती चुनिया बाई से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुली सीधे बातचीत भी की। उन्होंने परिवार के बारे में जानकारी ली तथा राशन मिलने और अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में पूछताछ करने के साथ पूछा कि और क्या चाहिए। जब चुनिया बाई ने कहा कि मुझे एक आवास चाहिए तो मुख्यमंत्री ने भी आवास भी दिए जाने की घोषणा करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से चर्चा करते हुए पूछा कि इनको आवास देना है। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया कि आवास प्लस योजना की सूची मेंं इनका नाम है। आवास मिलेगा। इतना सुनकर चुनिया बाई प्रसन्न हो गई। समारोह में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू पटेल, नगर पालिका के उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पीयूष शर्मा, भगवती चौरे, कमिश्नर मालसिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम श्रीमती मोहनी शर्मा, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार , श्रम पदाधिकारी श्रीमती वर्षा इरपाचे सहित भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अधिकारी कर्मचारी, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में संबल योजना के हितग्राही शामिल हुए।
*योजना का इनको मिला लाभ*
समारेाह में निमसाडिया गांव की फूलवती बाई को 4 लाख, पूजा तोमर को 2 लाख, बुधवाड़ा की मंजू बाई को 2 लाख, आगरा की चुनिया बाई को 2 लाख, सुखवती बाई को 2 लाख की अनुग्रह राशि खाते में डाली गई। तथा मंच से प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए गए।इसके अलावा जिले के 152 हितग्राहियों को 3 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।
*गरीबों के जीवन को संबल देने वाली योजना है : डॉ सीतासरन शर्मा*
समारोह में डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मप्र शासन की संबल महत्वपूर्ण योजना है। यह गरीब वर्ग के जीवन के लिए संबल देने वाली योजना है। उन्होने कहा कि नर्मदापुरम की जनता की किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
*गरीबाें के लिए महती योजना है संबल योजना- विजयपाल सिंह*
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि संबल योजना महती योजना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को संबल प्रदान करने वाली इस योजना शुरू कर लाखों गरीबों को लाभांवित किया है। पुन: इस योजना को चालू करके गरीबों को बहुत बड़ा लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन और देवी सरस्वती की पूजन अर्चन की गई। तदोपरांत जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम ने संबल योजना के द्वारा जिले के हितग्राहियों को दिए जाने वाले हितलाभ से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि जिले के 159 हितग्राही को 3 करोड़ 32 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जा रही है।