भोपाल / जनश्री लोक कल्याण समिति के तत्वावधान और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के आव्हान पर आगामी बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय मां सरस्वती मूर्ती स्थापना एवं बसंत उत्सव को नये एवं पुराने भोपाल के विभिन्न वार्डों में आयोजित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक उमाशंकर गुप्ता के बंगले पर आहूत की गई। जिसमें पूर्व मंत्री श्री गुप्ता के दिशा निर्देश प्राप्त हुए, बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।