सिवनी मालवा / क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के 30 छात्र छात्रा एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा की 10 छात्राओं सहित कुल 40 विद्यार्थियों को 4 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक 20 दिवसीय कार ड्राइविंग का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण सुबह 9:00 से 5:00 तक प्रतिदिन प्रदान किया गया । प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि रितेश जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ. कल्पना स्थापक, डॉ. उमेश कुमार धुर्वे, डॉ. ए. के यादव, रमाकांत सिंह ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर, कोर्स प्रशिक्षक संजय मीणा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722