टीकमगढ़ । विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा के श्री रामराजा मंदिर से ओरछा तिगैला फोर लाईन तक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कार्रवाही करते हुए ओरछा तिगैला से ओरछा शहर के अंदर तक वन टाइम इंप्रूवमेंट कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत ओरछा नगर में नए सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, पुराने संकीर्ण एवं जीर्णशीर्ण सतार एवं बावेड़ी पुलों का उच्च स्तरीय निर्माण कराया जाएगा एवं शेष अन्य मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा नेता विकास यादव की मांग पर श्री सिंधिया ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में बताया था कि मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा स्थित है। जहाँ श्री रामराजा सरकार स्वयं विराजमान हैं और जिसे यूनेस्को की स्थायी सूची में सम्मिलित किया गया है। यह हमारे प्रदेशवासियों के लिये अत्यन्त गौरव की बात है। यहाँ पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का निरंतर आवागमन होता है जो इस स्थान को और भी विशेष बनाता है। वर्तमान में ओरछा तिगैला फोर लाईन से श्री रामराजा सरकार मंदिर तक का यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 539 का हिस्सा है जिसकी लम्बाई 07 किलोमीटर और चौड़ाई 07 मीटर है। इस मार्ग पर दो स्थानों पर संकीर्ण पुलियाँ भी हैं। यहाँ पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अत्यधिक आवागमन के कारण अधिकांशतः जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। श्री सिंधिया ने आगे लिखा था कि यदि इस मार्ग का चौड़ीकरण हो जाता है तो न केवल स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि यह मार्ग देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिये एक सुगम और सुरक्षित यात्रा मार्ग बन जायेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
मार्ग की स्वीकृति पर भाजपा नेता विकास यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति ओरछा के निवासियों एवं समस्त धर्मप्रेमियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722