टीकमगढ़। शासन के आदेशनुसार शासकीय स्कूलों में बुधवार के दिन प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसके तहत ग्राम पंचायत पठा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत आयोजित “प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 आयोजित किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक राकेश गिरी एवं पठा सरपंच जयराम राय, प्राचार्य सी एल अहिरवार, मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा पूर्व विधायक एवं अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही प्राचार्य द्वारा उद्बोधन देते हुए पूर्व विधायक राकेश गिरी की सराहना की गई प्राचार्य सी एल अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय पूर्व विधायक राकेश गिरी के द्वारा हमारे विद्यालय के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु राशि दी गई थी जो अब बनकर तैयार हो चुकी है जिससे कि अब हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कोई भी परेशानी नहीं आती है। इसके अलावा पूर्व विधायक राकेश गिरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मेरे द्वारा जो भी मदद होगी वह कर दी जाएगी चाहे वह निर्माण की हो या फिर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की बात हो वह मेरे द्वारा पूरी की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण की।साथ ही विद्यालय परिसर में गर्मियों के समय में पेड़ पर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए।इस अवसर पर प्राचार्य सी एल अहिरवार जी सीएचई किरन खरे जी, सरपंच जयराम राय, एन के प्रजापति ,कार्यक्रम संचालक अरविंद साहू, नरेंद्र नरबरिया, भागीरथ प्रजापति ,अंजली सोनी , शिवम वर्मा, प्रियंका यादव, प्रीति शर्मा, नीता पुरोहित, नीलम श्रीवास्तव, वैशाली सिंघई सहित छात्र-छात्राएं शिक्षक गण मौजूद रहे
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722