Video Player
टीकमगढ़ । रविवार 06 अप्रैल 2025 को जग के पालनहार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर नगर की सड़कों को धुलवाया गया,खासकर उस सड़क को धुलवाया गया जिस पर से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की शोभा यात्रा निकलना थी। वही नगर की साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त कराई गई जहां नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक स्वयं सड़कों पर पहुंचे और नगर पालिका के अमले के साथ पूरी व्यवस्था कराई जहां उन्होंने उस सड़क को टैंकर से धुलवाया जहां-जहां से शोभा यात्रा गुजारनी थी वहीं सफाई व्यवस्था भी देखी गई और दुरूस्त कराई गई। उल्लेखनीय है कि सुबह से ही नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक नगर पालिकाअमले के साथ नगर की सड़कों पर पहुंचे और पूरी तरह से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए जहां से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की शोभा यात्रा निकलना थी उस सड़क को टैंकरो द्वारा धुलवाया गया।00:00
00:00