सिवनी मालवा / सोलह दिन तक चलने वाला गणगौर उत्सव आज पूरे आस्था उमंग एवं उत्साह के साथ गणगौर माता को नम आंखों से ग्रामीणों ने विदाई दी। 16 दिनों तक चलने वाला गणगौर पर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ 9 वे दिन गणगौर उत्सव के विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। रतनपुर अंधेरिया के पुरानी बाड़ी के मुखिया मांगीलाल भिलाला, सुरेंद्र सिंह राजपूत, इंदर सिंह राजपूत, द्वारका प्रसाद राठौर ने बताया कि यह 9 दिनी गणगौर पर्व प्रतिवर्ष से हमारे ग्राम रतनपुर अंधेरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। चैत्र माह की ग्यारह के दिन होली की राख से मां के खड़े महिलाएं लेकर आती है। वही शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा अर्चना की जाती है। वही प्रतिदिन कुंवारी कन्याओं द्वारा नदी किनारे पाती खेली जाती है। आठवें दिन मां गणगौर को पूरे गांव में नीर पर निकाला जाता है। इसके बाद जिनके घर पर मां गणगौर बैठाई जाती है, वहां पर माता गणगौर उत्सव में मंडप मेहंदी की पूरी रस्म करते हुए नौवे दिन मां गणगौर को आस्था उमंग उत्साह के साथ नदी पर मां के ज्वारो का विसर्जन किया जाता है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722