नर्मदापुरम / सर्वोच्च एनसीसी पुरस्कार एक विशेष पदक है। इन पुरस्कारों की घोषणा एनसीसी दिवस पर की जाती है जो हर साल नवंबर के आखिरी रविवार को पड़ता है और ये सम्मान खिताब के रूप में नगद राशि एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर भोपाल के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को उनके अच्छे कार्य के लिए दिए जाते हैं। समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदीपनि परिसर नर्मदापुरम संस्था प्रार्थना सभा में गुरुवार प्रातः प्रवेश उत्सव के अवसर पर एनसीसी कैडेट सार्जेंट सिद्धि सिंह को प्रथम बेस्ट कैडेट्स एवं कार्पोरल चारू चिचाम को द्वितीय बेस्ट कैडेट्स के खिताब के रूप में नकद राशि 5 एमपी बालिका बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनोजिया द्वारा दी गई। इस अवसर पर समेरिटंस समूह के डायरेक्टर डां. आशुतोष कुमार शर्मा, संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, उपप्राचार्य राजेन्द्र रघुवंशी, विक्रांत खंपरिया, मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, सेकेंड आफीसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, केयर टेकर स्नेहा उपाधयाय आदि ने शुभकामनायें प्रदान की।