टीकमगढ़ । भारतीय किसान संघ टीकमगढ़ तहसील की मासिक बैठक कुण्डेश्वर प्रांगण में संपन्न हुई इस बैठक में इस बैठक की अध्यक्षता टीकमगढ़ तहसील के अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने की बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के प्रबंधक ने बताया कि हमारी दीदीयां कैसे अपनी आय में वृद्धि कर सकती है कैसे समूह बनाकर रोजगार कर सकती है जिससे उनका परिवार शिक्षित व समर्थवान बन सकता है। आज गांव में रोजगार का बहुत संकट है इसलिए हमारी दीदीयों को अपना स्वयं सहायता समूह रोजगार सृजन करना होगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि भारतीय किसान संघ के प्रयास से कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ शीघ्र प्रारंभ हुई हमें अनुशासित होना चाहिए इसको लेकर एक तहसील का अभ्यास वर्ग होना चाहिए जिसको लेकर सभी ने कहा कि 17 मई की सहमति दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने 07 फरवरी को 20 ग्रामों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन माननीय एसडीएम संजय दुबे जी को दिया था व इसके उपरांत 27 फरवरी को जतारा मंडी में एक विशाल किसान जागरूक सम्मेलन कर मंच के माध्यम से माननीय एसडीएम शैलेंद्र सिंह को पांच तहसीलों के ग्रामों के ज्ञापन दिए थे परंतु दुर्भाग्य देखिए कि इन सभी पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन में मनमानी व भ्रष्टाचार का बोलबाला है अब भारतीय किसान संघ एक बड़े आंदोलन की तैयार कर रहा है आप सब अपने अपने ग्राम में जागरण करना शुरु कर दे इस बार चोट करारी होगी। इस बैठक में तहसील मंत्री श्री निर्देश कुमार अहिरवार तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जिला अध्यक्ष ने संगठन विस्तार चर्चा की किसानों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया, मंडी एवं सहकारी समितियां के बारे में अवगत कराया इसमें कई ग्राम समितियां के अध्यक्ष मंत्री एवं तहसील सदस्य उपस्थित हुए करमारई ग्राम समिति से अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, गणेशगंज से ग्राम समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अहिरवार, तिदारी से धनुआ अहिरवार, ग्राम समिति मंत्री चरपुवा से दिलीप अहिरवार व मातृशक्ति से हरकुंवर आदिवासी, पुनिया आदिवासी, कुसुम आदिवासी, दुलारी आदिवासी, पार्वती आदिवासी, राजाबेटी आदिवासी, कमला आदिवासी, संतोषी आदिवासी, रुपा आदिवासी, सगुन आदिवासी, सीमा आदिवासी आदि मौजूद रहीं। प्रेस को यह तमाम जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरी ने दी है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722