टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में पलायन रोकने हेतु किये जा रहे नवाचार गांव में रोजगार-पलायन पर वार अभियान के तहत टीकमगढ़ जनपद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, विकासखण्ड टीकमगढ़ की चयनित 16 पंचायतों के सरपंच सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि ग्रामों में चयनित मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्याें की तकनीकि स्वीकृति शीघ्र दी जाये, जिससे इन ग्रामों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाकर लोगों को ग्रामों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निर्देषित किया कि आगामी 2 माह में हर व्यक्ति जो ग्राम में कार्य चाहता है उसे कार्य अवश्य मिलना चाहिए। आप सभी इन कार्यों को ईमानदारी से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए यह सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु चयनित कार्यों को मजदूरों से ही करवाया जाए, यंत्रो का उपयोग नहीं किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो लोग पलायन करते हैं, उनसे मिलकर समझाइश दी जाए कि अपने ग्राम में ही रहकर कार्य करें। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी सरपंचों से उनके ग्रामों में चल रहे कार्यों की चर्चा की और उसमें आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार हमें ग्रामों में चार गुना अधिक कार्य कराना है ताकि लोगों को रोजगार की कोई कमी न हो।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बताया कि अभियान के तहत टीकमगढ़ विकासखंड की 16 तथा बल्देवगढ़ जनपद की 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जहां से अधिक संख्या में पलायन होता था। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में फसल काटने के बाद लोग रोजगार की तलाश में मई और जून में बाहर चले जाते हैं, जिसे रोकने हेतु जिले में गांव में रोजगार- पलायन पर वार अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से अभियान सफल बनाने हेतु हम कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मनरेगा का कार्य भी लोगों को ग्राम में रोजगार उपलब्ध कराना है और यही हमारा भी उद्देश्य है। अभियान अंतर्गत हमें इस वर्ष पलायन की स्थिति को रोकना है। इस हेतु हमने जमीनी स्तर पर लोगों से मिलकर चर्चा की थी, जिसके आधार पर ही हमने गांव में रोजगार-पलायन पर वार अभियान चलाया है। यह अभियान उन लोगों के लिये है जो बाहर जाने वाले हैं और उनको लगता है कि हमारे ग्राम में ही हमें काम मिल जाये। हमने प्रथम चरण में ऐसे ग्रामों का चयन किया है, जहां से अधिक पलायन होता था, उनमें ऐसे सभी कार्यों की सूची बनाई है, जिससे लोगों को ग्रामों में ही रोजगार मिल सके। हमारा उद्देश्य अच्छाई के प्रति आस्था रखना और जरुरतमन्दों के लिये कार्य करना है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722