टीकमगढ़ । दिनांक 03.04.2025 को
निर्वाचन कार्यालय कुंडेश्वर में बैठक रखी गई ।बैठक में निर्वाचन कमेटी के सदस्यों द्वारा बात रखी गई कि त्यौहार एवं फसल कटाई का समय है इसलिए इसमें कुछ आंशिक संशोधन करते हुए अलग से कार्यक्रम निर्वाचन का तय किया जाए। इस बात को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा संशोधन किया जाय। निर्वाचन कार्यक्रम में संशोधन करते हुए यह तय किया गया कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 12.04.2025 बढाई गई।,फॉर्म भरने की जो फीस थी 5100 रुपए उसको घटाकर 1100 रूपये की गई,फॉर्म वापिसी की तारीख 15.04.2025 निर्धारित की गई।, 04.05.2025 दिन रविवार समय 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्वाचन मतदान किया जाना सुनिश्चित किया गया।, अंत में सभी उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त की इस मौके पर बैठक में उपस्थित
स्वामी प्रसाद, रामदास मास्टर,किशोरी लाल ,गिलोंजी लाल ,गणेश माते ,सुन्नू बाबू, हल्काई थर ,जिला उपाध्यक्ष हरप्रसाद नेता,आरडी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष रतिराम वंशकार ने दी है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722