नर्मदापुरम / शहर में आए दिन कहीं ना कहीं स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रही है और तों और जब संबंधित अधिकारी से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि अभी काम चल रहा है और सीएमओ से इस संबंध में फोन से बात करना चाहते हैं तो वह फोन नहीं उठाती हैं। नगर में एक दिन के दौरे पर आये प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के आगमन पर गुरुवार को कोठी बाजार क्षेत्र की पूरी लाइट दिन भर जलती रही। तो क्या नगर पालिका ने प्रभारी मंत्री से नंबर लेने के लिए दिन भर लाइट स्ट्रीट लाइट जलाई। शहर में अन्य क्षेत्रों में कई जगह तो रात में वह अंधेरा छाया रहता है लेकिन उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है। साथ ही देखने में आया है कि शहर के कई क्षेत्रों में बहुत सी स्ट्रीट लाइट 24 घंटे जल रही हैं, जिससे नगर पालिका अनभिज्ञ है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722