सोहागपुर / बोधिसत्व विश्व रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान के निर्माता जिन्होंने महिलाओं को समानता समता और शिक्षा का अधिकार दिया। आज महिलाएं अगर सम्मान से जी रही हैं तो बाबा साहेब के संविधान की बदौलत जी रही है। बाबा साहेब के संविधान से ही हमें सारे अधिकार प्राप्त हुए हैं। उक्त बात डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अंतर्गत सुमित्रा देवी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722