नर्मदापुरम / हमें मां नर्मदा को स्वच्छ और साफ रखना है। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। हम पहले से ही कहते आ रहे हैं की नर्मदा में साबुन का उपयोग शैंपू का उपयोग न करें। पॉलिथीन ना लाएं घाटों और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। अखिल भारतीय कायस्थ समाज का यह स्वच्छता अभियान सराहनीय है, मैं इसकी प्रशंसा करती हूं । हमारे घाटों को साफ सुथरा रखने के लिए जिस प्रकार समाज अभियान चला रहा है यह बहुत ही उत्तम कार्य है और इसमें सभी शहर वासियों को हिस्सा लेना चाहिए । मुझे भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिला। हमें घाटों को शहर को स्वच्छ साफ और सुंदर रखना इसके लिए हमें सभी को एकजुट होना होगा यह बात रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए और घाटों को साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा मां नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है मोक्षदायिनी है। मातृशक्तियों द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जो अच्छा प्रयास है। इस मौके पर नगर पालिका सभापति रिचा तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, श्रीमती प्रीती खरे, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना , अशोक वर्मा, सी बी खरे, लालता प्रसाद , विधी सक्सेना सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल थे।
*हमें शहर को और नर्मदा को स्वच्छ रखना है – अभय वर्मा*
साफ सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि हमें शहर को स्वच्छ और साफ रखना है। हर सप्ताह अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा यह अभियान चलाया जाता है, इसमें सभी समाज और क्षेत्रवासियों का योगदान होना चाहिए । हमें नर्मदा में स्नान करते समय गंदगी नहीं करना चाहिए।
*केमिकल शैंपू का उपयोग न करें , पॉलिथीन घर ले जाए – रिचा तिवारी*
साफ सफाई अभियान में शामिल हुई नगर पालिका सभापति रिचा तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ समाज अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केमिकल और शैंपू का उपयोग नर्मदा में नहीं करना चाहिए और जो भी श्रद्धालु पॉलिथीन लेकर आए हुए अपने साथ ले जाए और डोर टू डोर कचरा इकट्ठा हो रहा है उसमें डालें। हमें मां नर्मदा के घाटों की सफाई रखना है। घाटों को स्वच्छ बनाना है यह हमारे शहर की पहचान है। मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है।
*सभी समाज और लोगों को बढ़-चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा- प्रीति खरे*
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पदाधिकारी प्रीती खरे ने कहा कि सभी समाज और लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमें नर्मदा घाटों को साफ रखना है। यह हमारे शहर की पहचान है । इसके साथ ही शहर में भी साफ सफाई रखें । बाहर से आए श्रद्धालु यहां पर कचरा ना फैलाएं । स्थानीय लोग भी पूजा सामग्री और कपड़े आदि ना डालें , मां नर्मदा को स्वच्छ रखें।