नर्मदापुरम / हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी की भारत संस्कृति यात्रा के दौरान एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन 24 अप्रैल शाम साढ़े 6 बाजे से समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में होगा। उक्त जानकारी देते हुए हैम्स के चेयरमैन डॉ. आशुतोष शर्मा और सचिव डॉ चंदन मंडल ने बताया कि इस यात्रा में देश के ख्यातिनाम कलाकार पं. विकास बाबू शहनाई, डा. सुनीता टिकोरे गायन, राजेंद्र सिंह सोलंकी तबला, गुरु गजेन्द्र पांडा ओड़िशी, लिली भट्टाचार्य कथक, चंदन मंडल संतूर, स्वामी पिल्लै घट्टम ओर ऋषभ सोनी तबला वादन की प्रस्तुति देंगे।