टीकमगढ़। कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में नगर पालिका की टीम द्वारा डॉ. अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर चैराहा स्थित डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा के आस-पास की साफ सफाई कराई गई। अम्बेडकर चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं डाॅ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा का रंग रोगन बाउंड्रीबाल पर एल.ई.डी एवं डेकोरेटिव लाइट ग्रीन पॉकेट बनाई गई एवं पौधारोपण कराया गया। उल्लेखनीय है कि संविधान रचेयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 14 अप्रैल 2025 को जन्म जयंती मनाई जाएगी कार्यक्रम आयोजन के पूर्व उनकी प्रतिमा स्थली के पास साफ सफाई एवं डेकोरेशन कराया गया।
14 अप्रैल को प्रातःअंबेडकर चौराहे पर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति एवं विभिन्न स्मारकों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, माल्यार्पण, उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722