नर्मदापुरम / भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रांत नर्मदापुरम ने आज 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को विश्व मलेरिया जागरूकता दिवस का आयोजन नारायण नगर में भविष्य विशेष निशक्त विद्यालय नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें परिषद के सभी सदस्य एवं पदाधिकरियों ने नारायण नगर कॉलोनी में मलेरिया की रोकथाम करने हेतु सड़क एवं नालों के किनारे डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया। निःशक्त विद्यालय के बच्चों को मास्क, दस्ताने इत्यादि का भी वितरण किया, ताकि मच्छरों और मलेरिया की रोकथाम भी हो सके तथा निःशक्त विद्यालय के बच्चों एवं कॉलोनी वासियों को मलेरिया से बचाव करने के लिए जागरुक करते हुए साफ सफाई से रहने हेतु अनुरोध किया गया। इस विश्व मलेरिया जागरूकता दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक डीएस दांगी , अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा , सचिव नलिन कुमार पटेल, भदोरिया परिवार के सभी सदस्य , चौहान एवं महिला संयोजक, महिला सहभागिता दुर्गा भदौरिया, संयोजक संस्कार प्रमुख अमर ज्योति भदौरिया, सह प्रमुख अरुणा गंगराड़े, सेवा सह प्रमुख शीला मिश्रा चौधरी, झुग्गी प्रकोष्ठ संयोजिका शैल चौहान, सह संयोजिका सुनीता अग्रवाल, जी 5 सदस्य टीम की जया चौहान, एनीमिया टीम की सह संयोजिका रेखा राजपूत, मीना तोमर, गायत्री अग्रवाल एवं विद्यालय के बच्चे और शिक्षिका इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्य से नारायण नगर कॉलोनी वासी मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक हुए और उन्होंने परिषद को आश्वासन दिया कि वह अपने घर के आसपास साफ सफाई रखेंगे। इसके अलावा परिषद के सदस्यों ने उन्हें डीडीटी पाउडर इत्यादि का वितरण भी किया. ताकि वह उनका छिड़काव कर मलेरिया की रोकथाम कर सके।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722