टीकमगढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री एवं टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिषा की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, टीकमगढ़ विधायक प्रतिनिधि, पृथ्वीपुर विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने निर्देषित किया कि नल जल योजना के लिये निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करें। ऊंचाई वाले गावों में प्रेषर पंप से पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की जाये। उन्होंने ओरछा टीकमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की रूपरेखा तथा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्तावों की जानकारी ली तथा प्रगतिरत कार्याें पर समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की जानकारी लेते हुये निर्देषित किया कि कम प्रगति वाले क्षेत्रों पर विषेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत मषीनों से कराए गये कार्याें के विरूद्ध सख्ती से कदम उठाने व मषीनों से काम नहीं कराये जाने के निर्देष दिये। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देषित किया कि अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिये अधिक से अधिक कार्य किया जाये तथा नागरिकों को इसके लिये जागरूक किया जाये। उन्होंने मदनसागर तथा नंदनवारा तालाब पर अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष भी दिये। उन्होंने निर्देषित किया कि आदर्ष ग्राम योजना अंतर्गत सभी विभागों के सहयोग से कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि पीएम श्री-अन्न योजना अंतर्गत बुन्देलखंड में इसके रकबे को बढ़ाने का प्रयास कराया जाये और कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को श्री अन्न के लिये जागरूक किया जाये। बैठक में केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना, कृषि एवं किसान कल्याण अंतर्गत आरकेवीवाई, कृषि अधोसंरचना निधि योजना, कृषि क्लीनिक एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र योजना, आत्मा योजना, किसान काॅल सेंटर, नगरीय प्रषासन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना षहरी, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिषन अमृत 2.0, जल संसाधन अंतर्गत जल निकायों की मरम्म्त, नवीनीकरण और पुनरूद्धार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल निगम, जल जीवन मिषन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा आवष्यक निर्देष दिये।