टीकमगढ़ । दिनांक 30.04.2025 को जिला पुलिस बल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे एवं उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी अपना सेवा काल पूर्ण कर सेवा निर्वत्त हुए जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम मे दिनांक 30.04.2025 को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा शॉल श्रीफल,सर्टिफिकेट, पुलिस मोमेंटो भेंट कर इनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी बिदाई दी ।
इसी क्रम में रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय का स्थानातंरण टीकमगढ़ से भोपाल होने पर उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई । इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चन्द्रजीत यादव , मुख्यलिपिक श्री किशन लाल कुशवाहा, सूबेदार उत्तम सिंह सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ एवं सेवा निर्वत्त पुलिस अधिकारियों के परिवारजन उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722