टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने 01.05.2025 को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण तथा संबंधित अधिकारियों के साथ नगर विकास के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, समस्त पार्षदगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे, सहायक पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोकेन्द्र सिंह सरल, यातायात प्रभारी कैलाष पटेल, तहसीलदार अरविन्द्र यादव, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, कार्यपालन यंत्री दीपेन्द्र कुषवाहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने नगर के विकास को लेकर कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने बंडा नहर सहित नगरीय क्षेत्र में स्थित जल संरचानाओं की साफ-सफाई एवं उनके अतिक्रमण हटाने, शहर की सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, अस्पताल चैराहा एवं अन्य प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटाने एवं सौन्दर्यकरण, शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, तालकोठी, सिद्धबाबा हबेली, मुसाफिर खाना, नजरबाग, हनुमान चलीसा, जानकी बाग मंदिर आदि का जीणोद्धार कराये जाने एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही नगर भवन लाईब्रेरी, राजमहल आर्ट गैलरी, नजरबाग पार्किंग के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी के द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये एवं नगर के विकास के लिये सहमति दर्ज कराई गई।