टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार तथा सीएमओ टीकमगढ़ ओमपाल भदौरिया के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ स्थित वृंदावन तालाब के घाटों की सफाई स्व सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ से राकेश वाल्मीकि, सिटी मिशन मैनेजर गिरीश सोनी सामुदायिक संगठक दीपिका शर्मा ,आयुषी सोनी,राम राजा स्व सहायता समूह , आरती स्व सहायता समूह, कलश सहायता समूह, माधवी स्व सहायता समूह की बहनें एवं नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ से कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।