टीकमगढ़ । संचनालय आयुष विभाग म.प्र. जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के आदेशानुसार एवं डॉ राजेन्द्र अहिरवार जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लार बुजुर्ग प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी के द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र जटऊआ में महिलाओं बच्चों को पोषण के बारे में जागरूक किया गया किस मौसम में क्या आहार विहार लेना चाहिए औषधीय पौधों के बारे में एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं लू से बचाव हेतु गर्मी के मौसम में होम्योपैथिक दवा ग्लो नाइन सभी लाभार्थियों को निशुल्क दी गई एवं समुदाय स्तर पर अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पहचान हेतु जेड स्कोर तालिका के मापदंड अनुसार जांच कर बच्चों में रक्त अल्पता देखी गई उसके लिए बी.सी. 1 दवा निशुल्क दी गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथलेश राजा के द्वारा जेड स्कोर तालिका से लंबाई वजन करने पर एक बालक सेम
पाया गया आंगनवाड़ी सहायिका का भरपूर सहयोग रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722