इटारसी / सेवा भारती संस्था मध्य भारत नर्मदापुरम को सहयोग देने वाले दान दाताओ का सिलसिला जारी है। उसी क्रम में महेंद्र शुक्ला पूर्व डीजीपी छात्रावास के संरक्षक से प्रेरित होकर पटना निवासी योगेश्वर नाथ श्रीवास्तव आईपीएस पूर्व डीजीपी रेंक से रिटायर हुए अधिकारी द्वारा सेवा भारती संस्था के लिए एक लाख रुपए की सहयोग राशि सेवा भारती के खाते में डालकर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया को सूचित किया गया। ज्ञात रहे सेवा भारती मध्य भारत नर्मदा पुरम द्वारा संचालित धुरपन गांव में स्थित छात्रावास की बेटियो के रहने पढ़ाई एवं भरण पोषण के लिए यह सहयोग राशि दी गई हैं। सेवा भारती संस्था द्वारा बेटियों को छठवीं क्लास से 12वीं क्लास तक पूरी सुविधा दी जाती हैं। जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया ने कहा कि यदि सहयोग करने का मन में ठान लिया जाए तो सहयोग राशि की सीमाए मायने नहीं रखती। सेवा भारती संस्था मे प्राप्त सहयोग राशि से बेटियों की पूरी व्यवस्था देखी जाती हैं। मेरा सभी समाजसेवीयो से अनुरोध है कि इस संस्था में अपना सहयोग देकर बेटियों के भविष्य को संवारने मे अपना योगदान प्रदान करें यह बड़े ही पुण्य का कार्य है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722