नर्मदापुरम / अंडर -22 बालक वर्ग जिला क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीसीए ग्राउंड पर खेली जा रही है। जिसमें प्रत्येक मैच 50-50 ओवरों के खेले जाएंगे।आज पहला मैच नर्मदापुरम और हरदा के मध्य खेला गया। जिसमें हरदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षत सोलंकी 35 और ऋषभ राठौर 22 रन की पारी के बाद भी 27 ओवर में महज 120 रनों पर आल आउट हो गई। नर्मदापुरम की ओर से विधान दुबे, अभिनव काजले, प्रशांत काशदे, देव तोमर ने 2-2 विकेट लिए और लव दुबे, राज मेहता को 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नर्मदापुरम टीम ने देवांश यदुवंशी 44 रन, प्रवीण 22 और विधान दुबे 19 रनों की मदद से लक्ष्य को 24 वे ओवर में प्राप्त कर 5 विकेट से जीत हासिल की। हरदा की ओर से अनिमेष 3 और वंश जाट ने 2 विकेट हासिल किए। नर्मदापुरम के बल्लेबाज देवांश यदुवंशी 44 रन को मेन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर फजल खान एवं शुभम सिंह चौहान और स्कोरर की भूमिका मनोहर बिल्थरिया ने निभाई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722