नर्मदापुरम / जम्मू कश्मीर के पहलगांव में गत दिवस हुई बर्बरतापूर्ण आतंकी घटना की समेरिटन्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डा. आशुतोष शर्मा ने कड़ी निंदा करते हुए इस कायरतापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से हरेक भारतवासी दुखी और व्यथित है। प्राचार्य प्रेरणा रावत ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, पूरा देश उनके साथ है। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। समूह के सभी आठों विद्यालयों सांदीपनी परिसर, जुमेराती नर्मदापुरम, माखन नगर, सोहागपुर, पिपरिया, इटारसी, सिवनी मालवा और बायां में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722