नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के निवास पर पहुंच कर इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बदहाल स्थिति से अवगत कराकर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करके समाधान के लिए निवेदन किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने अपने डेलिगेशन के साथ पहुंच कर बात की और अस्पताल की समस्याओं को दूर करने के लिए किए गए संघर्ष के बारे में भी बताया तो उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का हल निकालेंगे और इटारसी अस्पताल में रिक्त पड़े सभी पद को शीघ्र ही भरेंगे। गजानन तिवारी के साथ सेवा दल के अमित गुप्ता, संजय धर और शुभम बलिया उपस्थित रहे। गजानन तिवारी ने बताया कि कई वर्षों से इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल मे सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर हमने हर संभव प्रयास किया यहां तक की अपनी और अपने साथियों की जान भी जोखिम में डाल दी उसने टेक होकर विनती करके देख लिया अधिकारियों के सामने और इटारसी शहर में कई बार अपने साथियों के साथ धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, रैली, हनुमान चालीसा, दो बार भूख हड़ताल, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, नर्मदा नदी में 9 घंटे जल सत्याग्रह, पोस्टकार्ड अभियान सहित के साथ अस्पताल अधीक्षक से लेकर प्रधान मंत्री के नाम तक ज्ञापन दिया। कई बार लेकिन ऊंट में मुंह में जीरा हमे हर बार निराशा मिली लेकिन अब शायद कुछ होगा जरूर ऐसा लग रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722