नर्मदापुरम / उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण के अंतर्गत समस्त शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय/निजी शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर एक वर्षीय व स्नातकोत्तर दो वर्षीय पाठ्यक्रमों एवं एनसीटीई पाठ्यक्रमों हेतु सीट आवंटन जारी किया गया है। प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कुल 801 छात्राओं को सीट आवंटित की गई है। जिसमें से महाविद्यालय में संचालित नवीन पाठ्यक्रम एईडीपी कोर्स में प्रथम चरण में कुल आठ छात्राओं ने बीएससी हेल्थ केयर मैनेजमेंट में अपनी रुचि दिखाई है। प्रथम चरण में छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 जून 2025 है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए आदेश जारी किया है जिन्हें फर्स्ट चॉइस के कॉलेज के अतिरिक्त किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश मिला है और वह उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें अपना आवंटन निरस्तीकरण पर क्लिक करके अपना आवंटन निरस्त करना होगा, जैसे ही छात्र आवंटन निरस्त करते हैं तो उनकी पिछली चॉइस को कॉलेज सूची से हटा दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे और उन्हें पुनः कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा। विद्यार्थी आवंटन को निरस्त नहीं करता है तो उन्हें आगामी चरण की काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ऐसे में वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो सकता है। अभी तक जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में 4820 छात्र-छात्राओं को सीटों का आवंटन प्राप्त हुआ है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722