इटारसी / आज दिनांक 17/07/2025 दिन मंगलवार को ओम आंख जांच केंद्र के सौजन्य से चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल द्वारा सिंधी कॉलोनी गली नंबर 1 में निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र सहायक सत्यवीर सिंह द्वारा 48 मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिसमें चिन्हित 26 मोतियाबिंद के मरीजों को चिरायु मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया। जिसमें पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, चिरायु मेडिकल अस्पताल से पीआरओ अभिषेक शुक्ला, मेडिकल स्टाफ तथा ओम आंख जांच केंद्र से प्रिंस बेलवंशी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722